Khabarwala 24 News New Delhi Most-Awaited SUV : अगर आप नए साल में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जनवरी में कार खरीदने वालों को ढेर सारे ऑप्शन मिल रहे हैं। साल 2024 यानी न्यू ईयर की शुरुआत हो चुकी है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां इस महीने अपनी कई SUV लॉन्च करने जा रही है। इस लिस्ट में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज, हुंडई इंडिया, किया इंडिया और महिंद्रा जैसी कंपनियां शामिल है। इनमें से कुछ पूरी तरह से नई लॉन्चिंग होगी जबकि कुछ पॉपुलर कारों का अपडेटेड यानी फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा। जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाली 5 अपकमिंग मोस्ट–अवेटेड एसयूवी के बारे में जानें।
Mercedes Benz GLS Facelift (Most-Awaited SUV)
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज 8 जनवरी को अपनी मोस्ट अपडेटेड मर्सिडीज-बेंज जीएलस फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। इसमें खरीददारों को कार के ग्रिल में 4 नए होरिजेंटल लुवर्स मिलते हैं जिन्हें सिल्वर शैडो फिनिश दिया गया है। इसके अलावा, कार में एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई–ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ एक नया फ्रंट बंपर, नया टेललैंप भी मिलता है। मर्सिडीज की अपकमिंग कार 9–स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 3.0 लीटर 6–सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस रहने की संभावना है।
Hyundai Creta facelift (Most-Awaited SUV)
हुंडई इंडिया भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग रही पॉपुलर कार हुंडई क्रेटा का अपडेटेड यानी फेसलिफ्ट वर्जन 16 जनवरी को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कार में ग्राहकों को दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल, स्प्लिट प्रोजेक्टर हैंडल जबकि इंटीरियर में ADAS टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा और अपडेटेड 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, अपकमिंग कार में 160hp 1.5 लीटर टर्बो–पैट्रोल रेंज में शामिल हो जाएगा।
Kia Sonet facelift (Most-Awaited SUV)
किया सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है। जनवरी महीने में इसकी कीमतों का ऐलान हो जाएगा। साल 2024 में किया सोनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होना है। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ढेर सारे अपडेट किए गए हैं।
Mahindra XUV300 Facelift (Most-Awaited SUV)
महिंद्रा की पॉपुलर XUV300 को अपडेट के साथ जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इस कार में नए ड्रॉप–डाउन LED डे–टाइम रनिंग लैंप और कनेक्ट एलइडी लाइट बार के साथ बिल्कुल नया फ्रंट और रियर–एंड मिलेगा। इसके इंटीरियर में कंपनी 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन जोड़ेगी। कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की भी उम्मीद है। यह कार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस होगा।
Mahindra XUV400 EV Facelift (Most-Awaited SUV)
महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा XUV400 में कुछ नए अपडेट किए हैं। इस बार कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 400 EV में 10.25 इंच की बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दे रही है। इसके अलावा, इस कार में ग्राहकों को 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल–जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा।