Khabarwala 24 News Hapur : क्षेत्रीय भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती ने प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव और लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान कराने की मांग की गई।
स्टेडियम के लिए 23 करोड़ जारी करने की मांग
विधायक विजय पाल आढ़ती ने खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बाबूगढ़ स्टेडियम के निर्माण के लिए 23 करोड़ की धनराशि जारी नहीं हुई है। विधायक ने अनुरोध किया कि जनपद में स्टेडियम के निर्माण के लिए धनराशि जल्द से जल्द जारी कराई जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में स्टेडियम न होने के कारण खिलाड़ियों को अन्य जनपदों व प्रदेशों में जाकर विभिन्न खेलों की तैयारी करनी पड़ती है। इसमें उनका समय और धन की बर्बादी होती है। जनपद में स्टेडियम का निर्माण होने से खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी।

मार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण कराने की मांग
विधायक विजयपाल आढ़ती ने लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर बागड़पुर से रिशिपाल के ट्यूबवेल से होते हुए बाबूगढ छावनी मंडप तिराहा तक नवनिर्माण, छज्जूपुर से नरेना तक नव निर्माण, भटैल से झंडा मुशर्रफपुर नवनिर्माण, सिकंदरपुर कंकौडी से भीकमपुर नवनिर्माण, अकड़ौली उबारपुर मार्ग से चितौली मार्ग का निर्माण , मोदीनगर रोड से जसरूप नगर होते हुए जिला अस्पताल तक की सड़क का चौड़ीकरण,जरोठी,ददायरा,श्यामपुर, मलकपुर, कन्हैया मार्ग का चौड़ीकरण करने के लिए धनराशि की स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया। विधायक ने लोकनिर्माण मंत्री को यह भी बताया कि मेरठ बुलंदशहर चौड़ीकरण के कार्यों में आवश्यक कार्रवाई तेजी से कराई जाए ताकि इसके चौड़ीकरण होने से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिल सके।