खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक ) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें यूनियन के नगर अध्यक्ष के घर हुई चोरी की वारदात का जल्द पर्दाफाश कराने की मांग की है। चेतावनी की कि अगर चार जनवरी तक वारदात का पर्दाफाश नहीं हुआ तो पांच जनवरी को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शनिवार को भाकियू(अराजनैतिक ) के जिलाध्यक्ष पवन हूण पदाधिकारी और सदस्यों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक से मिले। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बताया कि नगर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे नगर अध्यक्ष राजवीर भाटी के घर का चोरों ने ताला तोड़ कर आभूषण, नगदी आदि चोरी कर लिया।
उन्होंने इस वारदात का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर चार जनवरी तक वारदात का पर्दाफाश नहीं हुआ तो पांच जनवरी को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वारदात के संबंध में कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।
इस अवसर पर राजवीर भाटी, राजेंद्र गुर्जर, रवि भाटी, मूलचंद त्यागी, मोनू त्यागी, महेंद्र त्यागी, सर्वेश त्यागी, सचिन, अतुल त्यागी, कैलाश पहलवान, शाजिद चौधरी, नाजिम चौधरी, शैंकी त्यागी, संजय त्यागी, अमरेश त्यागी, अपर्ण तेवतिया आदि मौजूद थे।