Khabarwala 24 News New Delhi : Mahesh Babu ED Summon साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी ने समन भेजा है। जी हां, अभिनेता को 27 अप्रैल को हैदराबाद ED ऑफिस में हाजिर होने के लिए समन किया गया है। खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस भी परेशान हो गए हैं कि आखिर महेश को किस मामले में ईडी ने समन भेजा है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला?
27 अप्रैल को पूछताछ को बुलाया (Mahesh Babu ED Summon)
दरअसल, ईडी ने हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता महेश बाबू को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी की मानें तो महेश बाबू इन फर्मों द्वारा चलाए जा रहे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का प्रचार करने की वजह से जांच के घेरे में हैं।
रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का प्रचार (Mahesh Babu ED Summon)
ईडी के सूत्रों का कहना है कि महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स के ऐड के लिए 5.9 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था आधिकारिक बैंकिंग चैनलों के जरिए 3.4 करोड़ रुपये और कथित तौर पर नकद में 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे।