Khabarwala24 News Lucknow : विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे लाया गया करीब 98.74 लाख रुपए का सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। यह सोना एक यात्री मेटल के घोड़े की कलाकृति में छिपा कर लाया था। सोने को कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर यात्री को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
दुबई से सोमवार अपराह्न करीब ढाई बजे लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी। तभी एक यात्री संदिग्ध नजर आया। बाद में कस्टम अधिकारियों ने उसे अलग कर तलाशी ली तो उसके पास 1.632 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। यह सोना यात्री मेटल के घोड़े की कलाकृति में छिपाकर अपने सामान में लाया था। यात्री से जब इसकी पूछताछ की गई तो वह ना तो सोने से संबंधित कोई कागजात दिखा सका और ना ही उसके बारे में कोई सही जानकारी दे सका।
