Saturday, April 26, 2025

जिले की शराब की दुकानों की जांच की

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला24 न्यूज हापुड़ : आबकारी आयुक्त एवं मंडलायुक्त के प्रवर्तन अभियान के आदेश पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच की। इसके साथ ही टेस्ट पर्चेज भी कराया गया।

आबकारी निरीक्षक गोपाल जी श्रीवास्तव ने आबकारी स्टाफ द्वारा अमरपुरा इमटोरी स्थित देशी/ विदेशी/ बियर, मीरपुर पड़ाव पर देशी/विदेशी/बीयर, नई चुंगी बुलंदशहर रोड पर देशी/ विदेशी/बीयर,चमरी स्थित देशी शराब की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक का सत्यापन किया। इसके साथ ही गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया। बिक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।

गढ़मुक्तेश्वर में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, तथा आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने गढ़ क्षेत्र में स्थित देसी /विदेशी /बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया । दुकानों मैं बोतलों एवं पेटियो मैं अंकित क्यूआर कोड एवं बारकोड का स्कैन किया गया। दुकान में स्थित स्टॉक, स्टॉक रजिस्टर से मिलान कर सत्यापन किया गया। किसी प्रकार की अनियमितता दुकानों के निरीक्षण में नहीं मिली।

धौलाना क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक गोपालजी श्रीवास्तव ने आबकारी स्टाफ के साथ देशी/विदेशी/ बियर समाना, मॉडल शॉप एन.एच.बी पिलखुआ का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया। गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया, आक्समिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।

सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही रहेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles