Thursday, May 8, 2025

Legends League Cricket फिर एक्‍शन में नजर आएंगे शिखर, रैना, भज्‍जी और गेल, 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट का होने जा रहा आगाज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Legends League Cricket इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके आपके स्‍टार खिलाड़ी एक बार फिर एक्‍शन में नजर आने वाले हैं। 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट में क्रिस गेल जैसे कई विदेशी दिग्गजों के साथ सुरेश रैना, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और हरभजन सिंह जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी एक्‍शन में नजर आएंगे।

स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण (Legends League Cricket)

यह लीग 16 अक्‍टूबर तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट में 6 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। लीग के सभी मुकाबले 3 वेन्‍यू (जोधपुर, जम्मू और कश्मीर और सूरत।) पर खेले जाएंगे। पहले मैच में कोणार्क सूर्यास का सामना मणिपाल टाइगर्स से होगा। फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही डिज्नी + हॉटस्टार, फैन कोड पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट की 6 टीमें (Legends League Cricket)

इंडिया कैपिटल्‍स
गुजरात जायंट्स
कोणार्क सूर्यास
मणिपाल टाइगर्स
सदर्न सुपरस्टार्स
अर्बनराइजर्स हैदराबाद

गुजरात (Legends League Cricket)

क्रिस गेल, शिखर धवन, लियाम प्लंकेट, मोर्ने वान विक, लेंडल सिमंस, असोहर अफोहान, जेरोम टेलर, पारस खाडा, सीकुगे प्रसन्ना, कमाउ लेवररॉक, साइब्रांड एनोएलब्रेक्ट, शैनन गेब्रियल, समर क्वाड्री, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत।

मणिपाल टाइगर्स (Legends League Cricket)

हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मिरे, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज सिंह, प्रवीण गुप्ता, सौरभ तिवारी।

इंडिया कैपिटल्स (Legends League Cricket)

ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स, बेन डंक, कॉलिन डी ओरांडहोम, नमन ओझा, धवल कुलकर्णी, क्रिस मपोफू, फैज फजल, इकबाल अब्दुल्ला, किर्क एडवर्ड्स, राहुल शर्मा, पंकज सिंह, ज्ञानेश्वर राव, भरत चिपली, परविंदर अवाना, पवन सुयाल, मुरली विजय, इयान बेल।

कोणार्क सूर्यास (Legends League Cricket)

इरफान पठान, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी, दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लॉफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, नवीन स्टीवर्ट।

सदर्न सुपरस्टार्स (Legends League Cricket)

दिनेश कार्तिक, नाथन कूल्टर नाइल, एल्टन चिगुंबुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, श्रीवत्स गोस्वामी, हामिद हसन, चिराग गांधी, सुबोथ भाटी, रॉबिन बिस्ट, जेसल कारी, चतुरंगा डी सिल्वा, मोनू कुमार।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Legends League Cricket)

सुरेश रैना (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह, पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, जॉर्ज वर्कर, इसुरु उदाना, रिक्की क्लार्क, जसकरन मल्होत्रा, चैडविक वाल्टन, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप, योगेश नागर।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!