Friday, May 23, 2025

स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट उतारने की तैयारी में लावा, चीनी कंपनियों को देगा ‘पटखनी’, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :  लावा कंपनी का Lava Shark 5G स्मार्टफोन अगले हफ्ते ग्राहकों के लिए लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस बात को कंफर्म कर दिया है। अब कंपनी ग्राहकों के लिए इस बजट स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट उतारने की तैयारी में है। इस देसी स्मार्टफोन का मार्च 2025 में 4जी वेरिएंट उतारा गया था। चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए लावा ने कमर कस ली है। इस फोन को किस दिन लॉन्च किया जाएगा और ये फोन कौन-कौन सी खूबियों के साथ उतारा जा सकता है। आइए जानते हैं…

भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले हफ्ते 23 मई 2025 को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। IP54 रेटिंग (डस्ट एंड वॉटर रेसिस्टेंस) के साथ आने वाले इस फोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन का एंटूटू स्कोर 4,00,000 लाख से ज्यादा होगा।

ब्लू और गोल्ड रंग में उतारेंगे यह फोन 

अब तक इस फोन के इन फीचर्स को ही कंफर्म किया गया है। लीक्स की बात करें तो ब्लू और गोल्ड रंग में इस फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक टी765 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 15 के साथ उतारा जा सकता है।

लॉन्च इवेंट में सामने आएगी जानकारी

कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर संकेत दिया है कि इस हैंडसेट को 10 हजार रुपए से कम कीमत में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा। इस फोन की सटीक कीमत कितनी होगी। इस बात की जानकारी तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही सामने आएगी। अगर ये फोन 10 हजार रुपए से कम में लॉन्च हुआ तो ये फोन Poco M7 5G, Redmi 14C 5G, Infinix Hot 50 5G और Realme C63 5G जैसे चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है।

कितनी है 4G वेरिएंट की कीमत?

लावा शार्क 4जी वेरिएंट के 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 6999 रुपए है। इसका मतलब ये है कि 5जी वेरिएंट की कीमत 7 हजार से 10 हजार के बीच होने की उम्मीद है। 4जी वेरिएंट में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल सेल्फी और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!