Khabarwala 24 News New Delhi : KKR vs LSG IPL 2024 Points Table कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को इकाना में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 235 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम महज 137 रन बनाकर ढेर हो गई। केकेआर की 98 रनों से बड़ी जीत के बाद 4 टीमों का खेल बिगड़ गया है। अब प्लेऑफ के लिए कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है।
पॉइंट़्स टेबल में टॉप पर पहुंची (KKR vs LSG IPL 2024 Points Table)
केकेआर की टीम 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है। 11 मैचों में से उसने 8 में जीत दर्ज की है। उसके पास 1+453 की नेट रन रेट है। केकेआर से हार के बाद लखनऊ की टीम पांचवें स्थान पर है। एलएसजी के पास 12 अंक हैं। उसने 6 में जीत दर्ज की है, लेकिन हार के बाद नेट रन रेट माइनस में चली गई है। लखनऊ की टीम की नेट रन रेट -0.371 है।
इन 4 टीमों का बिगाड़ा खेल (KKR vs LSG IPL 2024 Points Table)
केकेआर की जीत ने आरसीबी, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस का खेल बिगाड़ दिया है। इन चार टीमों पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। मुंबई इंडियंस को लगभग बाहर माना जा रहा है। उसके पास महज 6 ही अंक हैं। उसे अब बचे तीनों मुकाबलों में अधिकतम 12 ही अंक मिल सकते हैं।
तीन टीमों को जीतने हैं दो मुकाबले (KKR vs LSG IPL 2024 Points Table)
जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, सन राइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही 12 अंकों पर हैं। इन टीमों को 16 अंक प्राप्त करने के लिए अब दो ही मुकाबले जीतने हैं। आरसीबी, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइंटस के पास 8 अंक हैं और तीनों टीमों को अधिकतम 14 ही अंक मिल सकते हैं। ऐसे में इन टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस खत्म होती नजर आ रही है। हालांकि अभी किसी भी टीम ने ऑफिशियली क्वालीफाई नहीं किया है।