Kanwar Yatra 2023 Khabarwala 24 News Meerut: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के बाद अचानक मेरठ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों का स्वागत किया। अस्थाई स्टेज से सीएम योगी ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। वहीं, प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अचानक अपने बीच देख कांवड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जयकारों से हाईवें गूंज उठा।

मुख्यमंत्री के अचानक दौरे पर आने से पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।
आपको बता दें कि सीएम योगी का हेलीकॉप्टर केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम में उतरा। इसके बाद कार से सीएम योगी कांवड़ियों के बीच पहुंचे और उन्होंने पुष्प वर्षा की। इस दौरान कांवड़ियों ने योगी योगी के जमकर नारे लगाए। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सीएम योगी के आने से पहले ही मोदीपुरम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के लिए दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया गया है। कांवड़ियों के सैलाब को काबू करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कांवड़िये सीएम योगी की एक झलक पाने को बेताब रहे।
