Khabarwala 24 News New Delhi: jeetendra films बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र का 1980 के दशक में एक अलग ही जलवा था। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में कमाई के कई रिकॉर्ड दर्ज कर दिया करती थीं।उनके अभिनय के भी लोग दीवाने थे और उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार भी किया करते थे। साल 1984 में आई एक फिल्म ने तो उन्हें बॉक्स ऑफिस का बादशाह ही बना दिया था।
जितेंद्र की इस फिल्म ने बनाया रिकार्ड (jeetendra films)
ये वो वक्त था जब अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने का काम करती थीं। हिंदी सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में गिने जाने वाले इन अभिनेताओं के होते हुए भी जितेंद्र की इस फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया था। फिल्म की कमाई से मेकर्स भी मालामाल हो गए थे। लव ट्रायंगल वाली इस फिल्म में जया पर्दा और श्रीदेवी भी अहम भूमिका में नजर आई थीं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 1984 की बनी फिल्म (jeetendra films)
साल 1984 में श्रीदेवी, जया पर्दा और जितेंद्र स्टारर वो फिल्म तोहफा थी। तोहफा की ना सिर्फ कहानी बल्कि इसके गाने भी काफी हिट हुए थे। दो बहनो वाली इस फिल्म की कहानी में दोनों ही बहने एक ही शख्स से प्यार करने लगती हैं। जितेंद्र की ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी। तोहफा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
अमिताभ, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना का धरा रह गया था स्टारडम (jeetendra films)
साल 1984 में इस साल अमिताभ, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना की भी फिल्में रिलीज हुई थी। जितेंद्र की तोहफा के आगे इन तीनों ही स्टार की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जितेंद्र की तोहफा के अलावा इस साल अमिताभ बच्चन की शराबी, धर्मेंद्र की राज तिलक, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना स्टारर धर्म और कानून ये फिल्में सफल तो रहीं लेकिन तोहफा को मात नहीं दे पाई थी। राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का स्टारडम भी धरा रह गया था।
आपको बता दें कि जया प्रदा और जितेंद्र और श्रीदेवी की ये फिल्म काफी पसंद की गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज 140 करोड़ के बराबर माना जाएगा।