Khabarwala 24 News New Delhi : Jaishankar jibe at Rahul Gandhi देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज किया। जयशंकर ने कहा कि जब तक आप बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर लेते, जब तक आपके पास नीतियां नहीं होतीं इसलिए जीवन खटाखट नहीं है।
जीवन में कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। जीवन कर्मठता है। जयशंकर बदलते भारत और नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
राहुल गांधी ने किया था वादा (Jaishankar jibe at Rahul Gandhi)
जयशंकर ने कहा कि जिस किसी ने भी नौकरी की है और कड़ी मेहनत से काम किया है। वह यह जानता है इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी।
इस साल लोकसभा चुनाव के लिए अभियान के तहत एक चुनावी रैली के दौरान, राहुल गांधी ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करेगी। कहा था कि ये रुपये खटाखट यानी तुरंत ट्रांसफर होंगे।
भारत-चीन संबंधों को किया प्रभावित (Jaishankar jibe at Rahul Gandhi)
जयशंकर ने जिनेवा में एक थिंक-टैंक के साथ बात-चीत करते हुए कहा कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्षों ने भारत-चीन संबंधों को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि सीमा पर हुई हिंसा के बाद ये नहीं कह सकता कि बाकी संबंध इससे अछूते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। विदेश मंत्री ने कहा कि हमने कुछ प्रगति की है। आप मोटे तौर पर कह सकते हैं कि सैनिकों की वापसी संबंधी करीब 75 प्रतिशत समस्याओं का हल निकाल लिया गया है।