Thursday, May 1, 2025

IQOO Z10x 5G First Sale Offers सिर्फ ₹12,499 में खरीदें सबसे फास्टेस्ट फोन, 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा भी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IQOO Z10x 5G First Sale Offers 22 अप्रैल को iQOO भारत में अपनी Z सीरीज के सस्ते फोन iQOO Z10x 5G को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करने वाला है। इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन और iQOO India eStore के माध्यम से बढ़िया छूट के साथ खरीद पाएंगे। फोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बता दें कि Z सीरीज के तहत कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो फोन को पेश किया था। इसमें एक iQOO Z10x 5G और दूसरा iQOO Z10 5G है। iQOO Z10 5G को पहली सेल में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और वह सोल्ड आउट हो गया। iQOO Z10x 5G फोन में 6500mAh की दमदार बैटरी है। इसके साथ ही फोन यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है।

iQOO Z10x 5G की कीमत (IQOO Z10x 5G First Sale Offers)

iQOO Z10x 5G को तीन स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है। iQOO Z10x 5G के बेस 6GB रैम + 128GB स्टोरेज फोन की कीमत 13,499 रुपये, 8GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये और टॉप-एंड 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है।

iQOO Z10x 5G सेल ऑफर्स (IQOO Z10x 5G First Sale Offers)

iQOO के इस फोन को फर्स्ट सेल में चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 1000 रुपये बैंक की छूट के साथ ख़रीदा जा सकेगा। बैंक डिस्काउंट के बाद यूजर्स फोन को 12,499 रुपये में खरीद पाएंगे। यह फोन अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

iQOO Z10x 5G में फीचर्स (IQOO Z10x 5G First Sale Offers)

इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी+ 120 हर्ट्ज एलसीडी स्क्रीन है। फोन में सेगमेंट का सबसे फास्ट चलने वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC प्रोसेसर है। iQOO Z10x 5G में 6500mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है।कंपनी ने फोन के लिए 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है।

iQOO Z10x 5G में कैमरा (IQOO Z10x 5G First Sale Offers)

फोन फनटच ओएस 15 चलाता है और फोन में 44W फ़ास्ट चार्जिंग, धूल और छींटों से बचने के लिए IP64 रेटिंग मिली हुई है। फोन को MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। वहीं कैमरा की बात करें तो iQOO Z10x 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!