Khabarwala 24 News New Delhi: Instagram Reel रील बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने की चाहत लोगों को जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें लोग रील बनाने के लिए अपनी और अन्य लोगों की जान दांव पर लगा चुके हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि ये स्टंट नहीं बल्कि मौत को दावत है। करोड़ों लोगों ने अब तक इस वीडियो को देखा है।
स्टंट का वीडियो वायरल (Instagram Reel)
इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स एक लग्जरी कार में सवार हैं और एक शख्स बाहर की ओर लटका हुआ है। शख्स को टेप से बांधकर लटकाया गया है। कार सड़क पर चल रही है और तीनों एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि तीनों जिस तरह का वीडियो बनाने चाहते थे, कामयाब हो गए।
वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि इन लोगों ने रील बनाने के लिए ही इस तरह के स्टंट को किया है। हालांकि स्टंट में उपयोग की गई कार का नंबर प्लेट दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही वीडियो पर कमेंट्स सेक्शन को ऑन रखा गया है।
करोड़ों लोगों ने देखा है वीडियो (Instagram Reel)
इस वीडियो को सुमित दुबे नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसने खुद को प्रयागराज का रहने वाला बताया है। इस वीडियो को 93 मिलियन (9 करोड़) से अधिक लोगों ने देखा है, जबकि 20 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।