Railway News अमृत भारत योजना के तहत 25 करोड़ से हापुड़ सर्किल के तीन रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Railway News Khabarwala24News Hapurः केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों की सूरत बदलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हापुड़ सर्किल के तीन स्टेशनों के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। साथ ही तीनों स्टेशनों के भवनों को रीमाडलिंग करने का नक्शा भी तैयार हो गया है। तीनों ही स्टेशनों पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएगी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे अफसरों की माने तो मई महीने के अंत में तीनों ही स्टेशनों पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधा

फरवरी माह में जारी हुए बजट में केंद्र सरकार ने मुरादाबाद मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत अत्याधुनिक बनाने का निर्णय लिया था। इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा दिए जाने के बारे में Railway रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। अब इस दिशा में काम होना शुरू हो गया है। हापुड़ सर्किल के हापुड़ जंक्शन, गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन और बुलंदशहर स्टेशन की दशा सुधारने के लिए रेलवे अफसरों की ओर से पहल शुरू कर दी गई है।

Add
Add

इन स्टेशनों पर यह होगा काम

हापुड़ जंक्शन की बात करें तो यहां पर प्रवेश द्वार को तोड़कर उसे रीमाडलिंग किया जाएगा। यहां पर यात्रियों के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट भी लगाने का काम किया जाएगा। जबकि देशभर में प्रसिद्ध गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन का भी जीर्णोद्धार होगा। क्योंकि यहां पर पूर्णिमा, अमावस्या पर देशभर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। ऐसे ही बुलंदशहर स्टेशन की सूरत बदलने का काम किया जाएगा। क्योंकि यह जिला भी अपने अनूठी ख्यातियों के लिए अलग पहचान रखता है।

40 फुट चौड़ा होगा हापुड़ जंक्शन का फुट ओवर ब्रिज

Railway रेलवे ने हापुड़ जंक्शन के लिए जो 12 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। उसमें सबसे महत्वपूर्ण काम रेलवे स्टेशन को आवास विकास से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज के लिए दी है। इस ओवर ब्रिज को 40 फुट चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में यह ओवरब्रिज 20 फुट चौड़ा है। इस ओवर ब्रिज के चौड़ा होने से आवास विकास की ओर से रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। पुल चौड़ा होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

लिफ्ट लगाने का भी होगा काम

Railway रेलवे अफसरों की माने तो हापुड़ जंक्शन के प्रवेश द्वार पर प्लेटफार्म नंबर एक स्थित है। अमृत भारत योजना के तहत इसके प्रवेश द्वार पर ही लिफ्ट लगाने का काम किया जाएगा। ताकि जो यात्री प्लेटफार्म नंबर तीन, चार और पांच पर जाना चाहते हैं वह आसानी से फुट ओवर ब्रिज पर पहुंचे और वहां से इन प्लेटफार्मों पर पहुंच सकें। बुजुर्ग और महिला यात्रियों को इससे काफी लाभ मिलेगा।

अत्याधुनिक बनेगी पार्किंग

अभी तक हापुड़ जंक्शन पर चार पहिया वाहनों के लिए के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है। अमृत भारत योजना के तहत यहां पर अत्याधुनिक और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का काम भी किया जाएगा। ताकि, जो यात्री अपने वाहन से आ रहा है, वह आसानी से अपने वाहन को खड़ा कर सकें। अभी तक स्टेशन पर दो पहिया वाहनों के लिए ही स्थाई पार्किंग चल रह है।

Railway news अमृत भारत योजना के तहत 25 करोड़ से हापुड़ सर्किल के तीन रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक Railway news अमृत भारत योजना के तहत 25 करोड़ से हापुड़ सर्किल के तीन रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक Railway news अमृत भारत योजना के तहत 25 करोड़ से हापुड़ सर्किल के तीन रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-