Khabarwala24 Railway News: भारतीय रेलवे ने आने वाले त्योहारी सीजन में यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे ने त्योहारों के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। खास तौर पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर तीन जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों को दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों का संचालन सितंबर 2025 से शुरू होकर नवंबर 2025 के अंत तक चलेगा। इससे यात्रियों को लखनऊ, गोरखपुर और बिहार जैसे स्थानों की यात्रा में काफी राहत मिलेगी।
आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन (Railway News)
आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को होगा। यह ट्रेन सुबह 10:18 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद मुरादाबाद की ओर रवाना होगी। वापसी में जोगबनी से यह ट्रेन हर रविवार को आनंद विहार के लिए चलेगी और अगले दिन रात 12:48 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव भी दो मिनट का होगा।
दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (Railway News)
दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक हर गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 12:48 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में सीतामढ़ी से यह ट्रेन हर शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी और शनिवार रात 10:23 बजे हापुड़ पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन को दो मिनट का ठहराव मिलेगा।
नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (Railway News)
नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 3:32 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से यह ट्रेन हर शनिवार को सुबह रवाना होकर रात 9:08 बजे हापुड़ पहुंचेगी। इस ट्रेन को भी दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
रेलवे का प्रयास: यात्रियों को मिले सुविधा (Railway News)
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हापुड़ स्टेशन पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेलवे का लक्ष्य है कि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए त्योहारी सीजन में एक बड़ा तोहफा है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से न केवल भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, बल्कि यात्रा भी सुगम और आरामदायक होगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।