Railway News Khabarwala24News Hapurः आगामी 25 मई को दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसका प्रमुख कारण शाहजहांपुर स्टेशन पर रीमडलिंग का काम होना है। इसके अलावा हापुड़ जंक्शन के गेट नंबर 74 पर भी अंडरपास बनाने के लिए छह घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। इसलिए कई ट्रेनों को बदले हुए मार्गों से संचालित किया जाएगा। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रेल लाइनों पर युद्धस्तर पर चल रहा काम
ट्रेनों की गति बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे इन दिनों युद्धस्तर पर काम कर रहा है। दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग पर सैकड़ों ट्रेनों का संचालन होता है। यह रेलमार्ग रेलवे की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है। इसलिए मुरादाबाद मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर इन दिनों पटरियों को बदलने और स्टेशनों की रीमाडलिंग का काम किया जा रहा है।

सात एक्सप्रेस ट्रेनें रह सकती हैं प्रभावित
हापुड़ जंक्शन के रेलवे अधिकारियों के अनुसार 25 मई को मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर काम किया जाना प्रस्तावित है। इसलिए रेल संचलन करीब 13 घंटे तक प्रभावित रहेगा। इस दौरान दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग से गुजरने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित रह सकती हैं। रहेंगी। इस दौरान हापुड़ में भी छह घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। क्योंकि यहां पर दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग पर स्थित फाटक संख्या-74 पर अंडरपास का निर्माण कार्य किया जाएगा। पहले यह काम 21 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन ब्लाक नहीं मिलने के कारण यह काम अब 25 मई को किया जाएगा।
यह ट्रेनें रह सकती हैं प्रभावित
इस दौरान काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, दिल्ली एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, गरीब रथ सुपरफास्ट, अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रभावित रहने की संभावना है।