Ayodhya Route ट्रेनों के लिए खुल गया, 6 ट्रेनें आज से बहाल, यात्रियों और श्रद्धालुओं को होगी काफी सहूलियत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow : Ayodhya Route मेंटेनेंस कार्यों की वजह से ट्रेनें निरस्त व बदले रूट से चलाई जा रही थीं। अयोध्या रूट की निरस्त चल रहीं छह ट्रेनें बृहस्पतिवार से वापस शुरू हो जाएंगी। वहीं बदले रास्ते से चलाई जा रहीं अयोध्या रूट की 30 ट्रेनें भी अपने तय मार्ग पर चलना शुरू हो जाएंगी। इससे अयोध्या जाने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।

आज से बहाल होने जा रही ट्रेन सेवा (Ayodhya Route)

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर से अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सलारपुर रेलखंड की निरस्त व मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनें 25 जनवरी से बहाल हो जाएंगी।

छपरा-कचेहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस (Ayodhya Route)

12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ-जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15113 गोमतीनगर-छपरा कचेहरी एक्सप्रेस व 13114 छपरा-कचेहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस शुरू हो जाएंगी।

सात जनवरी से निरस्त चल रही थी (Ayodhya Route)

अयोध्या कैंट से आनंदविहार वाया लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को वापस शुरू कर दी गई थी। यह ट्रेन पिछले सात जनवरी से निरस्त चल रही थी। बहाली के बाद पहले दिन ही ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर शाम 5:20 बजे के बजाय 5:35 घंटे लेट पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD