Wednesday, May 21, 2025

IND vs ZIM T20 टीम इंडिया का श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्शन मुश्किल, नया कप्तान चुनना बड़ा सिरदर्द; एक नहीं, कई दावेदार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs ZIM T20 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। इससे यह तय हो गया है कि भारतीय टी20 टीम में अब ना सिर्फ नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, बल्कि कप्तान भी नया चुना जाएगा। लेकिन चयनकर्ताओं को सिर्फ टी20 टीम का कप्तान ही नहीं चुनना है, बल्कि वनडे टीम की तस्वीर भी साफ करनी होगी।

जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल को सौंपी है कमान (IND vs ZIM T20)

IND vs ZIM T20 भारतीय टीम इन दिनों टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। इस दौरे के लिए भारत की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। गिल के पास यह जिम्मेदारी 14 जुलाई तक ही रहनी है। इस दिन भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज खेलने श्रीलंका जाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच 27, 28 और 30 जुलाई को टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 2, 4 और 7 अगस्त को वनडे मुकाबले होंगे।

हार्दिक पंड्या दौड़ में आगे (IND vs ZIM T20)

IND vs ZIM T20 भारतीय टी20 टीम की कप्तानी को लेकर ज्यादा सवाल नहीं दिखते। इस टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपे जाने की संभावना सबसे अधिक है। पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में उप कप्तान थे। इस कारण उनका दावा सबसे मजबूत है। ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल भी पहले टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन ये तीनों पंड्या के मुकाबले रेस से पीछे हैं। केएल राहुल के लिए तो टी20 टीम में वापसी भी मुश्किल लग रही है। बुमराह को भी टी20 सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है।

वनडे टीम का आसान नहीं कप्तान चुनना (IND vs ZIM T20)

IND vs ZIM T20 भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैच खेलेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो चयनकर्ताओं को रोहित की जगह नया कप्तान चुनना होगा, जो आसान नहीं होगा। इसकी दो वजह हैं।

IND vs ZIM T20 पहली, अगर बीसीसीआई यह सोचकर कप्तान चुनता है कि उसे बस रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभालनी है। तो वह वह लॉन्गटर्म नहीं, बल्कि शॉर्ट टर्म के लिए कप्तान चुनेगा। ऐसे में हार्दिक पंड्या ही पहली पसंद हो सकते हैं। लेकिन अगर बीसीसीआई लॉन्गटर्म को ध्यान में रखकर कप्तान चुनता है तो पंड्या को चुनौती मिल सकती है।

केएल की पंत के आने के बाद चुनौती बढ़ी (IND vs ZIM T20)

IND vs ZIM T20 आईसीसी के दो बड़े वनडे टूर्नामेंट 2025 और 2027 में होने हैं। साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होनी है, जिसकी कमान रोहित के हाथ में रहनी तय है। इसके बाद साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। तब तक रोहित शर्मा 40 साल के हो चुके हैं। ऐसे में संभव है कि बीसीसीआई अगले वर्ल्ड कप में किसी नए कप्तान के साथ जाना चाहे।

IND vs ZIM T20 ऐसा होने पर उसे लॉन्गटर्म की प्लानिंग करनी होगी और ऐसा कप्तान चुनना होगा जो ना सिर्फ वनडे टीम में फिट हो बल्कि टेस्ट भी खेलता हो। ऐसा होने पर हार्दिक पंड्या की जगह किसी और नाम पर विचार किया जा सकता है और इसमें पंत आगे निकलते दिखते हैं। केएल राहुल भी इस रेस में हैं, लेकिन पंत के आने के बाद उन्हें पहले तो टीम में जगह पक्की करनी होगी।

बोर्ड वनडे-टेस्ट टीम के अलग कप्तान नहीं चाहेगा (IND vs ZIM T20)

IND vs ZIM T20 अगर हार्दिक पंड्या की बात करें तो वे फिटनेस के चलते टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलते। अगर भारतीय चयनकर्ता उन्हें 2027 के नजरिए से वनडे टीम का कप्तान चुनते हैं तो इसका मतलब यह होगा कि टेस्ट टीम का कप्तान कोई और हो। टेस्ट और वनडे टीम में अलग-अलग कप्तान का प्रयोग ज्यादा सफल नहीं रहा है। ऐसे में बोर्ड नहीं चाहेगा कि उसे इस दिशा में आगे बढ़ना पड़े।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!