खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: आयकर विभाग की टीम ने बुलंदशहर रोड स्थित एक मीट व्यापारी की प्लांट, घर और कार्यालय पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। टीम ने दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। उनके साथ पैरा मिलिट्री के जवान भी साथ रहे।
मंगलवार को आयकर विभाग के करीब दो दर्जन अधिकारी गाड़ियों में सवार होकर पैरा मिलिट्री के जवानों के साथ यहां बुलंदशहर रोड पर पहुंचे। यहां मीट व्यापारी के प्लांट रेबन इंडस्ट्रीज, कार्यालय और घर पर छापामार कार्रवाई की। बताया गया कि अधिकारियों ने दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मीडिया से उन्होंने दूरी बनाए रखी। तीनों स्थानों पर एक साथ छापा मारा गया। इस दौरान तीनों स्थानों पर आवागमन पर रोक लगा दिया। आयकर विभाग के छापे की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। समाचार लिखे जाने तक छापामार कार्रवाई जारी थी।