Khabarwala 24 News New Delhi : गर्मी में बच्चों को उल्टी-दस्त की समस्या होती है तो इसमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। गर्मियों में बच्चों को पेट संबंधी संक्रमण होने का ज्यादा खतरा रहता है। खासकर छोटे बच्चों की सेहत बिगड़ने का खतरा रहता है। बच्चों को इससे बचाने का प्रयास करना चाहिए।लापरवाही से सामान्य समस्या छोटे बच्चों के लिए घातक हो सकती है। छोटे बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर क्या करना चाहिए। बता रहे हैं एक्सपर्ट…
गर्मी के मौसम में बच्चों का खास ध्यान
बच्चे खेलते कूदते और स्वस्थ ही अच्छे लगते हैं। बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए माता-पिता को ही प्रयास करना होता है। गर्मी के मौसम में बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। छोटे बच्चों को डिहाइड्रेशन और पेट के संक्रमण से बचाने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के आहार और स्वच्छता का ध्यान रखकर आप उन्हें बीमारियों से बचा सकते हैं। यदि बच्चा बीमार हो जाए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। यदि बच्चे को उल्टी-दस्त हैं तो उन्हें हाइड्रेट रखने का प्रयास करें।
छोटे बच्चों को क्यों होते हैं उल्टी दस्त
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव सिरोही बताते हैं कि छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। जिसके कारण आहार में कुछ भी गलत होने से उन्हें संक्रमण हो जाता है। छोटे बच्चों के नाखून अक्सर बढ़े रहते हैं और बच्चे हाथों को बार-बार मुंह में लेते हैं। इससे भी संक्रमण होने की आशंका रहती है। यदि बच्चों को बोतल से दूध पिलाते हैं तो बोतल की सफाई का ध्यान रखें। बोतल में जल्दी संक्रमण होता है और वह आपके बच्चे को भी संक्रमित कर सकता है।
छोटे बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर करें
छोटे बच्चों को यदि उल्टी-दस्त हो रहे हैं तो सबसे पहले उन्हें हाइड्रेट रखने का प्रयास करें। बच्चों को सुपाच्य और हेल्दी डाइट के साथ ही पानी की जरूरत होती है। उल्टी और दस्त के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी भी हो जाती है। ऐसे में बच्चों को ओआरएस देना लाभकारी होता है। यदि बच्चे ने दो से तीन बार उल्टी-दस्त किए हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर के दिखाना चाहिए। बच्चों को मिट्टी और फर्श पर न खेलने दें। इससे भी संक्रमण का खतरा रहता है।
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।