Thursday, October 10, 2024

Iconic Nokia 3210 Relaunch 25 साल बाद फिर आ रहा Nokia 3210, लोगों के जहन में आज भी यादें, अब इतनी होगी कीमत, 90 के दशक में था जलवा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : iconic nokia 3210 relaunch 90 के दशक में नोकिया के फोन्स का जलवा था। कई मॉडल तो ऐसे थे जिनकी यादें आज भी लोगों के जहन में है। इन्हीं में से फोन था Nokia 3210, जो अब नए अवतार में वापसी करने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1999 के इस आईकॉनिक फोन को 2024 में मॉडर्न टच के साथ रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी फिनिश रिटेलर गिगेंटी ने अपने एक लीक में दी है। लीक से अपकमिंग नोकिया 3210 के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसकी कीमत का भी हिंट मिलता है। अगर आप भी Nokia 3210 को फिर से खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए बताते हैं कि अब इसमें क्या क्या खास मिलेगा…

Nokia 3210 की खासियत (iconic nokia 3210 relaunch)

कहा जा रहा है कि नोकिया 3210 का 2024 वर्जन, डिजाइन के मामले में ओरिजनल 3210 के बजाए 6310 की तरह ज्यादा लगता है। ओल्ड शेप के साथ इसके बैक पर हॉरिजॉन्टल पॉजीशन में नोकिया का लोगो है। पीछे की तरफ एक नया एडिशन 2-मेगापिक्सेल कैमरा है, जबकी ओरिजनल मॉडल में पीछे कैमरा नहीं था।

रियर कैमरा और ज्यादा स्टोरेज (iconic nokia 3210 relaunch)

अपकमिंग नोकिया 3210 (2024) दिखने में भले ही फीचर फोन जैसा लगेगा लेकिन इसमें कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। कहा जा रहा है कि फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले होगा और यह यूनिसोक टी107 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा और इसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा।

टाइप-सी पोर्ट और 4G सपोर्ट (iconic nokia 3210 relaunch)

फोन में 1450 एमएएच की बैटरी है जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। पुरानी यादों को ताजा करने के लिए फोन में क्लासिक स्नेक गेम भी मिलेगा। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिहाज से, फोन में नैनो-सिम कार्ड के लिए डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। सबसे खास अपग्रेड यह है कि चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें क्लासिक 3.5 मिमी हेडफोन जैक को मिलेगा, पुराने मॉडल की याद दिलाएगा। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

इसकी कीमत और उपलब्धता (iconic nokia 3210 relaunch)

रिटेलर के मुताबिक, फोन 8 मई को लॉन्च होगा और 15 मई से बिक्री शुरू होगी। इसकी कीमत €89 (8000 रुपये) होगी। नोकिया 3210 उन लोगों के लिए अच्छा है जो विश्वसनीय बेसिक फोन या डिजिटल डिटॉक्स डिवाइस चाहते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!