HPDA Khabarwala 24 Hapur News: हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) की शुक्रवार को प्राधिकरण के सभागार में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में 68वीं बोर्ड बैठक हुई। जिसमें एक से 14 तक के प्रस्ताव को पास कर दिया गया। जबकि दो प्रस्तावों को दोबारा से मंथन करने के लिए कहा गया है। साथ ही लिपिकों की सेवा आउटसोसिंग के माध्यम से लिये जाने के निर्देश दिये गये।
एचपीडीए के उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन कुमार गौड़ ने बताया कि शुक्रवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे प्राधिकरण के सभागार में मौजूद रहीं। जिन्होंने प्राधिकरण की 68वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा विकसित योजनाओं में सृजित समस्त अनावासीय सम्पत्तियों एवं अवशेष रिक्त आवासीय भूखण्डों की नीलामी ई-आक्शन के माध्यम से किये जाने, प्राधिकरण के विकास क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम असौडा, किठौर रोड, तहसील व जिला हापुड़ के खसरा सं0 519 क्षेत्रफल 1200.00 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी एवं कृषि में सीएनजी पंप की क्रिया की अनुमन्यता की स्वीकृति, क्षेत्र के ग्राम खैरपुर-खैराबाद के खसरा सं0-20, 21, 22, 23, 24 का कुल क्षेत्रफल 49245 वर्गमीटर (49274 हेक्टेयर ) भूमि पर गोपालजी डेयरी फूड्स प्रा०लि० औद्योगिक इकाई के लिए कृषि भू-उपयोग से औद्योगिक भू-उपयोग में करने, भारत सरकार की अमृत योजना के तहत जीआईएस बेस्ड हापुड़ महायोजना 2031 तैयार किये जाने।प्रदेश में सुनियोजित नगरीय विकास के लिए निजी पूंजी निवेश के माध्यम से टाउनशिप के विकास के लिए उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति- 2023 को अंगीकृत किये जाने, हस्तान्तरणीय विकास अधिकारों की अनुशा उपविधि- 2022 (टीडीआर) का क्रियान्वयन, उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 ( अधिनियम सं0-11 सन 1973 ) की धारा-53 में वर्णित छूट सम्बन्धी प्राविधान के अनुसार भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क एवं विकास शुल्क में छूट प्रदान करने, उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी जनित सेवा नीति, 2022 के प्राविधानों को अंगीकार किये जाने, उत्तर प्रदेश डाटा सेन्टर नीति, 2021 (यथा संशोधित) के प्राविधानों का अनुपालन सम्बन्धी शासनादेश का अनुपालन करने, उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2020-25 के तहत राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त फ्लैटेड इण्डस्ट्रियल पार्कों में स्थापित निर्यातक इकाईयों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त एफएआर प्रदान किये जाने, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में इन्टेन्ट स0-23008972 के अधीन हस्ताक्षरित किये गये एमओयू के तहत किए गए ग्राम बदनौली के खसरा सं0-416 क्षेत्रफल 0.8820 हेक्टेयर में से महायोजना मार्ग व हरित पट्टी की चौड़ाई को छोड़कर शेष भूमि 0.7421 हेक्टेयर का भू-उपयोग कृषि से औद्योगिक में परिवर्तित किए जाने, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 में एमओयू के तहत ग्राम कैली तहसील व जिला मेरठ के खसरा सं0-657 क्षेत्रफल 3.4410 हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग कृषि से सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक सुविधायें में परिवर्तित करने।
एनएच- 9 ग्राम सरूरपुर, तहसील गढ़मुक्तेश्वर के खसरा सं0 842 व 843 क्षेत्रफल 1750.00 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी में पेट्रोल पंप, फिलिंग स्टेशन के निर्माण के लिए प्रस्तुत मानचित्र को पास किया गया, प्राधिकरण सेवा के कार्मिकों के लिये उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक को अंगीकृत करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की प्रीत विहार आवासीय योजना द्वितीय एवं ट्रांसपोर्ट नगर योजना के मध्य स्थित महायोजना मार्ग के साथ 765 केवी की एचटी लाईन से 12 भूखंड प्रभावित है। इन भूखंडों को प्राइमरी स्कूल के भूखंड के साथ पुर्ननियोजित करने और प्राधिकरण की योजनाओं में श्वान पालने एवं विक्रय हेतु नियम एवं अनुज्ञप्ति निर्धारित करने के भी प्रस्ताव रखे गए। जिन्हें मंडलायुक्त ने दोबारा से विचार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्राधिकरण में दो सेवानिवृत्त लिपिक रखे जाने का भी प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव में लिपिकों की सेवा आउटसोसिंग के माध्यम से लिये जाने के निर्देश दिए गए।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस बोर्ड बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा, अपर निदेश कोषागार एवं पेंशन अतुल कुमार सिंह बोर्ड सदस्य महेश अग्रवाल, मुनेश त्यागी, पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी पालिकाध्यक्ष पिलखुवा विभु बंसल, मुख्य समन्वयक नियोजक एनसीआर सेल एससी गौड, एसके गौतम, राहुल कुमार, एचपीडीए के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, अशोक कुमार बाजपेयी व प्रोभात कुमार पाल उपस्थित रहे।