Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज बुधवार को हापुड़ एवं पिलखुवा विकास क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी के दिशा निर्देशन में गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में तीन स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा एक स्थान पर सीलिंग की कार्रवाई भी गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही।
इन स्थानों पर हुई कार्रवाई (HPDA)
प्राधिकरण की टीम ने मोहल्ला इंद्रा नगर वार्ड संख्या 13 (घोड़ा फार्म) पुरानी दिल्ली रोड पर गौरव प्रताप व शाहिद की 20000 वर्ग मीटर, स्याना रोड भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे जितेंद्र यादव, अर्जुन दास, धनश्याम दास की 16000 वर्ग मीटर, स्याना रोड भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे जितेंद्र योदव और हरवीर यादव की 16000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। सभी के मानचित्र स्वीकृत नहीं थे।
यहां की सीलिंग की कार्रवाई (HPDA)
प्राधिकरण की टीम ने मानचित्र स्वीकृत न होने पर इंद्रानगर कालोनी, घोड़ा कालोनी फार्म पुरानी दिल्ली रोड पर शबनम की 25 वर्ग मीटर में बनी दुकान को सील कर दिया है।
अभियान में यह रहे शामिल (HPDA)
अभियान में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन अम्बरीश कुमार शर्मा, अव अभियंता पीयूष जैन, देशपाल सिंह, एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
