Khabarwala 24 News Hapur: Home Guard यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टोलेंस की नीति को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड (Home Guard)के जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना ने बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार और होमगार्डों से रिश्वत के आरोप में जिले में सहायक कंपनी कमांडर के पद पर तैनात प्रवीण कुमार को शासन के आदेश पर जिला कमांडेंट होमगार्ड (Home Guard)ने नियुक्ति प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में जिला कमांडेंट होमगार्ड ने आवश्यक कार्रवाई कर शासन को पूरी जानकारी दी है।
होमगार्डों को डराकर करता था उगाही (Home Guard )
जिला कमांडेंट होमगार्ड (Home Guard) वेदपाल चपराना ने बताया कि आरोपी होमगार्डों को डरा धमकाकर उगाही करता था। प्रवीण कुमार के खिलाफ अगस्त 2022 में कार्यालय में एक होमगार्ड से इस बात का लेकर दस हजार रुपये जबरन ले लिए थे कि उसने कंधे पर गमझा रखा हुआ था। इस अवैध वसूली करने के संबंध में उसे निलंबित कर दिया गया था। जबकि दो सहयोगियों बीओ राजकुमार त्यागी व सुरजीत कुमार भी निलंबित किए जा चुके हैं। लेकिन निलंबित होने के बावजूद वह लगातार कार्यालय आ रहा था।
इसके अलावा भी उस पर गलत तरीके से स्थानांतरण और शोषण करने जैसे आरोप थे। एक होमगार्ड से झाडू लगाने का फोटो होने की बात कहते हुए दस हजार रुपये की रिश्वत ले ली थी। एक अन्य होमगार्ड (Home Guard)पवन कुमार द्वारा भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया था
जिला कमांडेंट ने यह दिए निर्देश (Home Guard)
जिला कमांडेंट होमगार्ड (Home Guard) वेदपाल चपराना ने जानकारी देते हुए बताया कि होमगार्डस अधिनियम के अनुसार सहायक कंपनी कमाडर प्रवीण कुमार स्वयंसेवी पद सहायक कंपनी कमांडर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आरोपी से अपना नियुक्ति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र शस्त्र, साज-सज्जा वस्त्र एंव अन्य वस्तुएं जो उसे ऐसे सदस्य के रूप में दिये गये हों, उन्हें एक सप्ताह के अंदर जमा करने के आदेश दिए गए हैं।