Khabarwala 24 News New Delhi : Hero Vida V1 Plus Launch हीरो मोटोकॉर्प ने वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में वीडा वी1 प्लस की वापसी कर दी है। इसे पेश करते ही कंपनी ने इस ईवी पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। इसका मतलब फेम-2 सब्सिडी के साथ इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है। अगर आप दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ या राजस्थान के निवासी हैं तो वी1 प्लस पर ग्राहकों को 10,000-20,000 रुपये तक फायदा अलग से मिलने वाला है।
कितनी रेंज देगी वी1 प्लस (Hero Vida V1 Plus Launch)
डिस्काउंट के बाद ये वी1 प्लस की कीमत इसके सस्ते वेरिएंट से भी कम हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन वर्टिकल वी1 प्लस और वी1 प्रो के साथ एक जैसी 3.9 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। वी1 प्लस को 3.44 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी तक रेंज देती है।
Hero Vida V1 Pro (Hero Vida V1 Plus Launch)
दावा है कि वी1 प्रो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक चलता है, वहीं 3.2 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। वी1 प्लस में रेंज घटकर 143 किमी हो जाती है और 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 3.4 सेकंड लगते हैं। इन दोनों की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।
दिखने में ये काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन मुकाबले के हिसाब से कुछ महंगा है। इसका अगला हिस्सा कुछ चौड़ा है और पिछला काफी स्लिम है। इसमें ग्राहकों को स्वैपेबल बैटरी मिलेगी जिससे घर और ऑफिस में इसे चार्ज करना काफी आसान हो गया है।
बढ़िया फीचर्स से लोडेड (Hero Vida V1 Plus Launch)
हीरो वीडा वी1 में ओवर दी एयर अपडेट्स के अलावा 7-इंच टचस्क्रीन, कीलेस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एस.ओ.एस अलर्ट और टू वे थ्रॉटल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों वेरिएंट्स को तीन राइडिंग मोड्स – ईको, राइड और स्पोर्ट्स दिए गए हैं।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के अलावा हीरो वीडा ने नए इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क की भी शुरुआत कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प के वीडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 4,999 रुपये टोकन देकर की जा सकती है।
मार्केट में किनसे मुकाबला (Hero Vida V1 Plus Launch)
हीरो वीडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला एथर एनर्जी, ओेला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और सिंपल एनर्जी जैसे ब्रांड्स से होने वाला है। इसे आसानी से ग्राहकों को बेचा जा सके इस लिए कंपनी ने कम ब्याज दर पर फायनेंस, इंडस्ट्री का पहला बायबैक अश्योरेंस दिया जा रहा है। इसमें कंपनी 16-18 महीन बाद कीमत का 70 फीसदी हिस्सा लौटाकर स्कूटर वापस रख लेती है। बता दें कि ये डिस्काउंट स्टॉक क्लियरेंस के अलावा दमदार मुकाबले की वजह से भी कंपनी ने ये डिस्काउंट दिया है।