CLOSE AD

Snake Bite Treatment अब घर में ही होगा सांप काटने का इलाज, मेडिकल वैज्ञानिकोें ने तैयार कर लिया जहर खत्म करने वाला कैप्सूल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Snake Bite Treatment भारत में हर साल 1 लाख 40 हजार लोगों की मौत जहरीले सांप के काटने से होती है। इनमें से ज्यादातर मौतें समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से होती है, लेकिन केन्या में एक खोज ने अब इसके इलाज को आसान बना दिया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अब घर पर ही लोग आसानी से सांप के जहर को अपने शरीर से खत्म कर सकते हैं। सांप काटने पर अब तक भारत में एंटीवेनम का इस्तेमाल होता रहा है। इसे इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है।

यूनिथिओल दवा का इस्तेमाल (Snake Bite Treatment)

ई-बायोमेडिसिन में छपी एक रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि यूनिथिओल नामक दवा से सांप के जहर को खत्म किया जा सकता है। अब तक इसका इस्तेमाल अब तक धातु विषाक्तता (Metal poisoning) के उपचार के लिए होता आया है। यूनिथिओल जिंक को रास्ते से हटाकर जहर फैलने से रोक देता है। इसके लिए इसे जिंक कि जरुरत होती है, जो ये शरीर से लेता है।

पानी के साथ भी खा सकते हैं (Snake Bite Treatment)

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस दवा को पानी के साथ भी खाया जा सकता है। साथ ही इसे स्टोर करने के लिए सामान्य तापमान की ही जरूरत है यानी यह कैप्सूल फॉर्म में आ सकता है। वहीं इस दवा का इस्तेमाल कम और ज्यादा जहरीला सांपों के काटने के बाद भी किया जा सकता है। अब तक सांप के जहर को खत्म करने के लिए जितने भी मेडिसिन बनाए गए हैं, उन सभी को रखने के लिए एक जरूरी तापमान की जरूरत होती है जो दूर-दराज के गांवों में संभव नहीं है।

64 लोगों पर किया गया प्रयोग (Snake Bite Treatment)

शोधकर्ताओं का कहना है कि सांपों के जहर में मेटालोप्रोटीनेज एंजाइम पाया जाता हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान पहुचाता हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि केन्या में 64 लोगों पर इस दवा का प्रयोग किया गया है। इन 64 लोगों ने सांप काटने के बाद यूनिथिओल का इस्तेमाल किया। 64 लोग तुरंत ठीक हो गए। उन पर सांप का जहर नहीं देखा गया। दिलचस्प बात है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के लिए किसी जानकारों की जरूरत भी नहीं है।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। Khabarwala24 News की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News