CLOSE AD

Sleep Hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Sleep Hygiene पर्याप्त नींद न लेने से हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर बेहद बुरा असर पड़ता है। आपको बता दें कि सोते समय शरीर के कई अंग रिलैक्स मोड में होते हैं और कई सेल्स खुद को रिपेयर करने का काम करते हैं। इसलिए नियमित 7-8 घंटे की नींद जरूर लें। अच्छी नींद न लेने से हमारे दिनभर के काम-काज पर भी बुरा असर पड़ता है। अगर आपको भी रात के समय नींद आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो अपनी स्लीप हाइजीन का जरूर ध्यान रखें। इसके लिए आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ छोटी-छोटी बुरी आदतों को बदलकर उनमें सुधार ला सकते हैं।

स्लीप हाइजीन क्या है ? (Sleep Hygiene)

हेल्दी स्लीप लेने के लिए जब हम कुछ अच्छी आदतों को अपनाते हैं तो वह स्लीप हाइजीन कहा जाता है। इन आदतों से व्यक्ति मेटापे समेत कई तरह की बीमारियों से भी बच सकता है। आप अपनी लाइफस्टाइल में इस तरह से स्लीप हाइजीन को मेंटेन कर सकते हैं।

 

मोबाइल फोने लेकर न सोएं (Sleep Hygiene)

मोबाइल फोन हमें डिस्ट्रैक्ट करने का काम करता है। सोते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हमें समय का पता नहीं चल पाता और हम लंबे समय तक जागते रहते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोने से निकलने वाली लाइट शरीर में मेलाटोनिन के लेवल को भी प्रभावित करती है, जिससे आपकी नींद को नुकसान पहुंच सकता है।

स्लीप शेड्यूल बनाएं (Sleep Hygiene)

रोजाना 7-8 घंटे की नींद का स्लीप शेड्यूल जरूर बनाएं। इससे आप समय पर सोएंगे. स्लीप शेड्यूल शरीर को हेल्दी रखने के लिए भी जरूरी होता है। इससे आपको दिन में नींद भी कम आएगी और सुबह उठते समय आलस का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

अच्छे गद्दे और तकिए में सोएं (Sleep Hygiene)

हमेशा कंफर्टेबल गद्दा और तकिया लगाकर ही सोएं। जो लोग ज्यादा ऊंचा तकिया और कठोर गद्दे का इस्तेमाल करते हैं उन्हें नींद आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे आपकी नींद भी पूरी नहीं होगी और आप दिनभर चिड़चिड़ा महसूस करेंगे।

एक्सरसाइज रोज करें (Sleep Hygiene)

जिन लोगों को रात में जल्दी नींद नहीं आती है। वे सोने से पहले 15-20 मिनट की एक्सरसाइज कर सकते हैं। इससे आपको हल्की थकान होगी और नींद भी अच्छी आएगी। इसके अलावा आप 10-15 मिनट की वॉक भी कर सकते हैं। इससे आपका खाना भी अच्छे से पच जाएगा।

 

सोने से 2 घंटे पहले खाएं खाना (Sleep Hygiene)

जो लोग खाना खाते ही तुरंत सो जाते हैं उनमें डाइजेशन से जुड़ी परेशानी देखने को मिलती है। वहीं इससे अच्छे से नींद भी नहीं आ पाती है। खासतौर पर जो लोग सोने से पहले कुछ तला-भुना खाते हैं उन्हें रातभर ज्यादा परेशानी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि रात में कुछ हल्का-फुल्का ही खाएं ।

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित र्है। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।

Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन

Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन

Add
Add

Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन Sleep hygiene जानें अच्छी हेल्थ और बेहतर नींद के लिए क्यों जरूरी है स्लीप हाइजीन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News