New Medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : New Medicine आविष्कारकों ने एक ऐसी गोली बनाने में सफलता पाई है जो दिमाग को भूख रोकने के लिए प्रेरित करेगी। यह गोली व्राइब्रेट करती है और निगलने योग्य भी है। यह आविष्कार आने वाले दिनों में बड़ी सफलता माना जा सकता है। यह कैप्सूल पेट में जाने के बाद वाइब्रेट करेगी और ब्रेन को यह मैसेज मिल जाएगा कि भोजन मिल गया है। यह कैप्सूल स्माल सिल्वर ऑक्साइ बैटरी से ऑपरेट होता है जिससे यह करीब 30 मिनट तक वाइब्रेट कर सकता है। जब गैस्टिक एसिड गेलाटुलस के ऑउटर लेवल में डिजाल्व हो जाएगा तक वाइब्रेशन कंप्लीट हो जाएगा। इससे हार्मोनल चेंज होगा और भूख कम लगने लगेगी।

20 मिनट पहले लेना होगा कैप्सूल (New Medicine)

भूख रोकने वाली इस गोली का कॉन्सेप्ट एमआईटी ग्रेजुएट स्टूडेंट श्रिया श्रीनिवासन का है। दावा किया जा रहा है कि भोजन से 20 मिनट पहले यह कैप्सूल लेने से वह शरीर के भीतर उन तंतुओं को सक्रिय कर देता है, जो भोजन के बाद जैसी तृप्ति का एहसास कराते हैं। यह वाइब्रेट और निगलने वाली कैप्सूल है। यह गोली वेट मैनेजमेंट को भी बेहतर बनाने वाला साबित हो सकता है। इसका आविष्कार करने वाले श्रीनिवासन इस वक्त हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बायो इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

संतुष्टि वाली फीलिंग आने लगती है (New Medicine)

रिपोर्ट में बताया गया है कि जब हम पूरा खाना खाते हैं तो पेट में स्ट्रेच होता है। इससे ब्रेन को यह संदेश मिल जाता है कि भोजन आ चुका है और फिर खाने से संतुष्टि वाली फीलिंग आने लगती है। श्रीनिवासन की टीम ने जो कैप्सूल तैयार किया है, वह भी यही काम करेगा और भोजन के बाद वाली संतुष्टि प्रदान करने लगेगा। यह पेट में जाकर उसी तरह वाइब्रेट करेगा जैसे भोजन के बाद होता है। इसके ब्रेन को मैसेज मिल जाएगा कि भोजन मिल चुका है।

New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली

Add
Add

New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली New medicine भूख खत्म करने वाला आ गया नया कैप्सूल, पेट भरने का अहसास दिलाएगी आविष्कार की गई गोली

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-