Khabarwala 24 News New Delhi : Foods to Avoid with Mango फलों का राजा आम बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका फेवरेट होता है. यह जितना टेस्टी है उतना हेल्दी भी है. इसमें विटामिन सी और विटामिन ए होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं, आंखों की रोशनी को बढ़ाते हैं और स्किन के लिए भी अच्छे होते हैं. तो वहीं, इसमें फाइबर, पोटैशियम और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करते हैं, डाइजेशन को सपोर्ट करते हैं तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनको भूलकर भी आम के साथ नहीं खाना चाहिए।
करेला (Foods to Avoid with Mango)
आयुर्वेद के अनुसार करेला और आम को एक साथ नहीं खाना चाहिए। इससे डाइजेशन प्रॉब्लम जैसे मतली, उल्टी और एसिडिटी की समस्याएं हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आम की तासीर गर्म होती है जबकि करेले की ठंडी।
दही (Foods to Avoid with Mango)
कई लोग आम और दही को एक साथ खाना पसंद करते हैं, लेकिन यह फूड कॉम्बिनेशन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दही और आम को एक साथ खाने पर डाइजेशन से जुड़ीं समस्याएं हो सकती हैं।
मसालेदार खाना (Foods to Avoid with Mango)
कई लोग लंच के तुरंत बाद आम खाना पसंद करते हैं लेकिन तीखे, मसालेदार खाने के साथ आम खाने से बचना चाहिए। इसके कारण आपको पेट में जलन या फिर एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
कोल्ड ड्रिंक (Foods to Avoid with Mango)
अगर आपने आम खाया है और उसे खाने के तुरंत बाद सोडा या कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि आम और कोल्ड ड्रिंक दोनों में ही चीनी की मात्रा ज्यादा होती है और जिसके कारण शरीर में शुगर लेवल बढ़ सकता है।
पानी (Foods to Avoid with Mango)
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे फल खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं लेकिन इसका असर डाइजेशन पर पड़ता है और इसके कारण डायरिया भी हो सकती है। इसलिए आम खाने के आधे खंटे बाद ही पानी पिएं।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। Khabarwala24 News की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।















