खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बृहस्पतिवार (आज) गौतमबुद्धनगर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस बैठक में भाग लेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी मिली है। दोपहर 12:30 बजे से यह समीक्षा बैठक आयोजित होगी। बैठक में कोरोना से संबंधी, आयुष्मान भारत योजना, नौ जनवरी से शुरू होने वाले खसरा टीकाकरण आदि पर ही समीक्षा बैठक आयोजित होनी है। बैठक की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।