CLOSE AD

Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24News New Delhi: Corona भारत से सिंगापुर तक दुनियाभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो कोविड के 300 से अधिक नए केस सामने आए हैं। इस संक्रमण के चलते 5 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 4 रोगी केरल के और एक रोगी एक उत्तर प्रदेश से है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रविवार को 335 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 1701 हो गए हैं। इस बीच केरल में कोरोना का नए सबवैरिएंट JN 1 की भी पुष्टि हुई है।

5 लाख से ज्यादा अब तक मौतें (Corona)

देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 50 लाख 4 हजार 816 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 5 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 33 हजार 316 पहुंच गया है। बीमारी से ठीक होने वाले लोगों के बारे में बात की जाए तो एेसे की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 69 हजार 799 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश का रिकवरी रेट 98.81 फीसदी तो वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में अब तक Covid-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

सिंगापुर से लौट रहे शख्स में भी सब वैरिएंट (Corona)

कोरोना के बढ़ते ममलों से लोगों के मन में एक बार फिर डर पैदा हो गया है। बीती 8 दिसंबर को केरल में कोविड-19 के सब वैरिएंट JN1का एक मामला सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया था कि 79 साल की महिला का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट आया था ।जिसमें इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से ठीक हो चुकी है। इससे पहले सिंगापुर से लौटे तमिलनाडु के एक व्यक्ति में भी JN1 सब-वैरिएंट का पता चला था। वह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का रहने वाला था और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।

बुजुर्गों को कर्नाटक सरकार की सलाह (Corona)

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद कर्नाटक सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। कर्नाटक सरकार ने केरल और अन्य राज्यों में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बाद बीमार बुजुर्गों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

मास्क की सलाह सिंगापुर में जारी (Corona)

सिंगापुर ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फेस मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं। सरकार का यह फैसला 3 से 9 दिसंबर के बीच कोविड-19 मामलों की अनुमानित संख्या बढ़कर 56043 होने के बाद आया है। जो पिछले सप्ताह के 32035 मामलों की तुलना में 75 प्रतिशत अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि औसततन कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 225 से बढ़कर 350 हो गई है। अधिकांश मामले JN1 वैरिएंट से संक्रमित के हैं।

Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट

Add
Add

Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट Corona फिर डरा रहा कोराना, 24 घंटे में 5 मौत, 335 नए केस, केरल में नया सब वैरिएंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News