CLOSE AD

Haryana Assembly Election 2024 हरियाणा में चुनाव से पहले JJP को झटका, BJP को मिली संजीवनी, बदल गया गेम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Haryana Assembly Election 2024 हरियाणा में चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार रैलियां कर रही हैं। इस बीच रविवार को जींद में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान जेजेपी के पूर्व विधायक रामकुमार गौतम, जोगाराम सिहाग और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके अलावा पूर्व मंत्री अनूप धानक भी पार्टी में शामिल हो गए। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल में कसक है और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं। जिनके खुद के बही खाते खराब हैं वो हमारा हिसाब लेने के लिए फिर रहे हैं। हमने चुनाव आयोग को खत इसलिए लिखा क्योंकि हम लोग चाहते हैं कि लोकतंत्र में इस पर्व में अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले सकें।

हिसाब मांगने वालों पर हुए एक्सपोज (Haryana Assembly Election 2024)

पिछले 10 सालों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। प्रदेश में बिना क्षेत्रवाद के विकास का काम करवाया है। जो लोग हिसाब मांग रहे हैं उन्हे बताना चाहता हूं कि 12 मार्च को शपथ ली और 13 मार्च को विश्वास मत हासिल किया। 8 अक्टूबर तक 182 दिन बनते हैं। ऐसे में 128 दिन तक आचार सहिता लगी रही।

रात को भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार (Haryana Assembly Election 2024)

उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो रात को भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। शेष बचे 56 दिनों में हमने कई ऐतिहासित निर्णय लिए। सीएम सैनी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। कांग्रेस जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के लिए सत्ता में आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास न नीति है और न ही नेतृव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News