Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सोमवार शाम को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। आम आदमी की तरह मुख्य गेट से पहले ही गाड़ी से उतरकर वह पैदल अस्पताल में दाखिल हुए। इस दौरान उनकी टीम बाद में पहुंची, जिससे चिकित्सकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने आपातकालीन वार्ड, दवाई वितरण कक्ष, एसएनसीयू वार्ड, जनरल वार्ड समेत विभिन्न विभागों का जायजा लिया और मरीजों से सीधे संवाद किया। इसके अलावा चिकित्सकों से जिला अस्पताल में होने वाली दिक्कतों के बारें में जानकारी ली, ताकि उनका निस्तारण कराया जा सके।
रोगियों से की बातचीत
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया, लेकिन और बेहतर करने के निर्देश दिए। खराब पड़ी एटीएम मशीन को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और तत्काल ठीक कराने को कहा। आपातकालीन वार्ड में उन्होंने रजिस्टर चेक किया और मरीजों से फोन पर बात कर उपचार और व्यवहार की जानकारी ली, जिसमें मरीजों ने संतुष्टि जताई। दवाई वितरण कक्ष में रजिस्टर और दवाओं का मिलान सही पाया गया। एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से डीएम ने बाहर से दवाइयां लाने के दबाव के बारे में पूछा, जिसमें कोई शिकायत नहीं मिली।
कोल्ड रूम किया जाए स्थापित
डीएम ने ब्लड बैंक में हर समय 50 यूनिट रक्त उपलब्ध रखने और अधिक ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। गर्मी और लू को देखते हुए अस्पताल में कोल्ड रूम स्थापित करने की बात कही। कार्यवाहक सीएमएस डॉ. हेमलता को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसी दौरान सीएमओ डा.सुनील त्यागी भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
