Thursday, May 1, 2025

Hapur हापुड़ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: प्रेमी ने पैसों के विवाद में अंजू को मौत के घाट उतारा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ी जंगल में श्मशान घाट के पास मंगलवार सुबह मिले अज्ञात महिला के शव के मामले में हापुड़ पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए हत्यारोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कबूल किया कि उसने मृतका अंजू की हत्या पैसे की मांग और धमकियों से तंग आकर की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दराती, चाकू और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि मंगलवार सुबह शिवगढ़ी के श्मशान घाट के पास जंगल में एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाकर और साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। मेहनत रंग लाई और मृतका की पहचान कन्हैयापुरा निवासी अंजू के रूप में हुई।

कैसे हुई थी मुलाकात?

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मजीदपुरा रफीकनगर निवासी इरशाद को हिरासत में लिया। पूछताछ में इरशाद ने बताया कि वह टाइल-पत्थर लगाने का मिस्त्री है और डेढ़ साल पहले उसकी अंजू से दोस्ती हुई थी। अंजू के पति की चार साल पहले मृत्यु हो चुकी थी और वह घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। दोनों की फोन पर अक्सर बात होती थी और वे मिलते-जुलते थे। आपसी सहमति से उनके बीच अवैध संबंध भी बने थे। इरशाद ने अंजू को खर्च के लिए काफी पैसे दिए, जिससे वह अपना खर्च चलाती थी।

धमकियों से तंग था आरोपी

इरशाद ने पुलिस को बताया कि पिछले सात-आठ महीनों से अंजू का व्यवहार बदल गया था। वह बार-बार पैसे मांगती थी और अभद्रता करती थी। इरशाद अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा अंजू पर खर्च करता था, जिससे वह अपने घर का खर्च नहीं उठा पाता था। अंजू ने कई बार उसके साथ हाथापाई की और जेल भिजवाने की धमकी दी। इससे तंग आकर इरशाद मानसिक रूप से परेशान हो गया था।

हत्या की साजिश और वारदात

एएसपी भटनागर के अनुसार, इरशाद ने बताया कि उसने अंजू से छुटकारा पाने के लिए हत्या की योजना बनाई। १४ अप्रैल को वह घर से गन्ना छीलने की दराती और रसोई का चाकू लेकर मोटरसाइकिल से शिवगढ़ी के श्मशान घाट के पास पहुंचा, जहां दोनों पहले भी मिलते थे। वहां उसने पहले चाकू और फिर दराती से अंजू पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को कूड़े के ढेर के पास फेंककर वह फरार हो गया। उसने अंजू का मोबाइल और दराती नाले में फेंक दिए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।

पुलिस की तत्परता से खुला राज

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हुआ। एएसपी ने बताया कि इरशाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस सफलता की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।

Hapur
Hapur
add
add

Hapur हापुड़ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: प्रेमी ने पैसों के विवाद में अंजू को मौत के घाट उतारा Hapur हापुड़ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: प्रेमी ने पैसों के विवाद में अंजू को मौत के घाट उतारा Hapur हापुड़ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: प्रेमी ने पैसों के विवाद में अंजू को मौत के घाट उतारा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!