Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में शुक्रवार सुबह भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर सड़कों पर उतर आए। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ तीखा विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका और सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। यह प्रदर्शन नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे पर हुआ, जिसका नेतृत्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष दीपक भाटी ने किया।
जिला अध्यक्ष ने की घोटाले की निंदा
दीपक भाटी ने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की आड़ में वित्तीय अनियमितताएं की हैं, जो देश की जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम आने के बाद कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट साफ दिख रही है। भाटी ने कहा, “ऐसी धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजयुमो कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के संकल्प के लिए संघर्षरत हैं और कांग्रेस की भ्रष्ट मानसिकता को उजागर करने को प्रतिबद्ध हैं।”
घोटाले का पूरा प्रकरण
नेशनल हेराल्ड घोटाले की शुरुआत डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर हुई थी। जांच में सामने आया कि कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया। बाद में यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) ने इस कर्ज को मात्र 50 लाख रुपये में खरीद लिया और दिल्ली के हेराल्ड हाउस सहित एजेएल की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया।
आरोप है कि यह लेन-देन धोखाधड़ी पूर्ण था और कांग्रेस ने गलत तरीके से 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथियाई। ईडी की चार्जशीट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और सैम पित्रोडा सहित कई कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आए। इसके बाद सोनिया और राहुल ने विरोध प्रदर्शन कर खुद को पीड़ित बताने की कोशिश की, जबकि वे इस मामले में आरोपी हैं। ईडी ने उन्हें समन भेजकर तलब भी किया था।
कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मोहित पाल का कहना है कि सोनिया और राहुल गांधी अपने घोटाले को छिपाने के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं। इसी कड़ी में हापुड़ में राहुल गांधी का पुतला दहन कर कांग्रेस की कथित भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ रोष जताया गया। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भ्रष्टाचार-मुक्त भारत का संकल्प दोहराया। यह प्रदर्शन स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा।
यह कार्यकर्ता रहें मौजूद
इस पुतला दहन में जिला उपाध्यक्ष मोहित पाल , जिला उपाध्यक्ष प्रशांत गौर , जिला मंत्री राहुल पंडित , गन्ना चेयरमैन कुणाल चौधरी , नगर महामंत्री ऋतिक त्यागी , मंडल अध्यक्ष रोमी शर्मा , गोपाल खटीक , व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

