Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा, कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। खेत पर ट्रैक्टर लेकर जा रहा 32 वर्षीय किसान रिंकू टूटी पुलिया के कारण रजवाहे में गिर गया, जिसके चलते ट्रैक्टर से दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे ने रिंकू के परिवार में कोहराम मचा दिया, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, गांव खेड़ा निवासी रिंकू एक मेहनती किसान था। वह अपने माता-पिता, एक भाई, दो बहनों, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। खेती के जरिए वह परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार सुबह वह अपने खेत पर काम करने के लिए ट्रैक्टर लेकर निकला। जैसे ही वह सिखेड़ा रजवाहे के पास पहुंचा, टूटी हुई पुलिया के कारण उसका ट्रैक्टर असंतुलित होकर रजवाहे में गिर गया। हादसे में रिंकू ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन में मचा कोहराम
आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को हटाकर रिंकू के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद जब रिंकू का शव घर पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोपहर में गांववासियों और परिजनों ने नम आंखों के साथ रिंकू का अंतिम संस्कार किया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी इस संबंध में तहरीर नहीं मिली है। पटनीश कुमार, थाना प्रभारि निरीक्षक पिलखुवा
