Khabarwala 24 News Simbhaoli : (अमजद खान) Hapur गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में सिंभावली ब्लॉक की ग्राम भोवापुर मस्तान नगर में तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज की करीब तीन बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। एसडीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। खाली हुई जमीन पर जल निगम की ओर से पानी की टंकी और ग्राम पंचायत द्वारा अपशिष्ट केन्द्र का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
एसडीएम ने गठित की टीम (Hapur)
ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीण द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने जांच करने के बाद रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी थी। एसडीएम साक्षी शर्मा ने राजस्व टीम का गठन कर सरकारी जमीन से जल्द कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।बृहस्पतिवार को कानूनगो प्रवेश भटनागर और क्षेत्रीय लेखपाल बिजेंद्र सिंह व राजस्व टीम भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और पुनः पैमाइश करने के बाद जेसीबी के माध्यम से ग्राम समाज की भूमि में खड़ी फसल को हटवाया।
पानी की टंकी, अपशिष्ट केंद्र का होगा निर्माण (Hapur)
टीम के सदस्यों ने बताया कि बताया गया कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर पानी की टंकी और अपशिष्ट केन्द्र के निर्माण बनाया जाएगा। संबंधित विभाग को यह जमीन दी जाएगी।