Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद में एसपी अभिषेक वर्मा ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई थाना प्रभारी को इधर से उधर किया है। लोकसभा चुनाव के बाद एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मची हुई है।
रघुराज सिंह बने हापुड़ कोतवाली प्रभारी (Hapur)
एसपी अभिषेक वर्मा ने कोतवाली हापुड़ नगर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को पीआरओ पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक रघुराज सिंह को कोतवाली हापुड़ नगर प्रभारी, बाबूगढ़ थाना प्रभारी पटनीश कुमार को प्रभारी एसओजी, थानाध्यक्ष हाफिजपुर विजय कुमार गुप्ता को थाना प्रभारी बाबूगढ़, थानाध्यक्ष कपूरपुर आशीष कुमार को थानाध्यक्ष हाफिजपुर, हापुड़ देहात थाने में तैनात उपनिरीक्षक अवनीश शर्मा को थानाध्यक्ष कपूरपुर, थाना हापुड़ देहात प्रभारी महेंद्र सिंह को अपराध शाखा में तैनात किया है।
इन्हें भी यहां किया तैनात (Hapur )
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने थाना साइबर अपराध में तैनात निरीक्षक अरविंद चौधरी को थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुरगढ़, प्रभारी निरीक्षक बहादुरगढ़ सुरेश को थाना प्रभारी निरीक्षक हापुड़ देहात थाना, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा को थाना प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा बनाया है।