Khabarwala 24 News Hapur: समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा के साथ Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार को टोलकर्मियों द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है। दिल्ली से मुरादाबाद लौट रही सांसद के साथ हुई इस घटना ने तूल पकड़ लिया है। सांसद के सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पहचान बताने के बावजूद टोलकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टोल प्लाजा पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सपा सांसद रुचि वीरा रविवार रात दिल्ली से मुरादाबाद लौट रही थीं। रात करीब 10 बजे उनकी गाड़ी छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंची। इस दौरान टोलकर्मी एक अन्य वाहन चालक से टोल शुल्क को लेकर बहस और अभद्रता कर रहे थे। सांसद की गाड़ी को करीब 15 मिनट तक टोल प्लाजा पर रुकना पड़ा। स्थिति को देखते हुए सांसद के सुरक्षा कर्मी गाड़ी से उतरे और टोलकर्मी से सांसद की गाड़ी को तुरंत निकालने की बात कही। लेकिन टोलकर्मी ने उनकी बात अनसुनी कर अभद्र व्यवहार किया।
सांसद की समझाने की कोशिश की
इसके बाद सांसद रुचि वीरा स्वयं गाड़ी से उतरीं और टोलकर्मी से मामले की जानकारी ली। उन्होंने टोल मैनेजर को बुलाने को कहा, लेकिन टोलकर्मी ने अभद्रता जारी रखते हुए कहा, “टोल मैनेजर नहीं आएंगे, आप खुद जाकर बात कर लें।” इस व्यवहार से मामला और गंभीर हो गया। बाद में अन्य टोलकर्मियों ने हस्तक्षेप कर सांसद को समझाने की कोशिश की और उनकी गाड़ी को निकाला गया। सांसद ने इस घटना की शिकायत करने की बात कहकर टोल प्लाजा छोड़ा।
सीसीटीवी कैमरों की जांच की
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टोल प्लाजा पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि दोषियों की पहचान हो सके।
क्या कहती हैं सांसद रुचि वीरा
एक जनप्रतिनिधि के साथ टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने अभद्रता की है। आम इंसान के साथ भी इस तरह की हरकत की जाती है। इस मामले की शिकायत उच्च स्तर तक की जाएगी।”
टोल मैनेजर का पक्ष:
छिजारसी टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर नितिन राठी ने बताया, “टोल प्लाजा की लाइन में एक वाहन चालक ने नंबर होने की बात कही थी, जिसके बाद उसने टोलकर्मी के साथ अभद्रता की। सांसद की जानकारी मिलने पर उनकी गाड़ी को तुरंत निकाला गया।
