Khabarwala 24 News Hapur: Hapur परशुराम जयंती पर शुक्रवार को हापुड़ में सर्व ब्राह्मण समाज ने दिल्ली रोड स्थित केला देवी, के परशुराम मन्दिर से भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का वर्षा का स्वागत किया गया और भंडारे का आयोजन किया गया।
जगह जगह शोभा यात्रा का हुआ स्वागत (Hapur)
शोभा यात्रा ढोल, मंजीरे, शंख, घंटे, डमरू, ताशे, घोड़े, ऊट और धूनी के साथ निकाली गई। पालकी यात्रा दिल्ली रोड स्थित भैरव मंदिर के बराबर परशुराम मंदिर से शुरू होकर फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, गढ़ रोड, पक्का बाग, अतरपुरा चौपला से स्वर्ग आश्रम रोड पर भगवान भगवान परशुराम आश्रम पर सम्पन्न हुई।इसके साथ साथ जनपद में शहर और गांवों में भी भगवान परशुराम जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस मौके पर अखिलेश पंडित जी,पंडित नानक चन्द शर्मा, पंडित ज्ञान चंद शर्मा, डॉ. पराग शर्मा, डा.संजीव वशिष्ठ, वैध डा. वरुण मिश्रा, डा, अरुण मिश्रा, पंडित गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण शर्मा, काशी पंडित, आशुतोष शर्मा, अरविंद शर्मा, आयुष शर्मा, वंदना शर्मा, विजय शर्मा, सुयष वशिष्ठ, सहदेव शास्त्री,
विकास शर्मा गुड्डू अनिरुद्ध शर्मा उर्फ प्रिंस पंडित, सम्मी पंडित, अमित शर्मा टोनी, ब्रजभूषण पाराशर, बोबी पाठक, प्रमोद कात्यान,अंकुर शर्मा एडवोकेट, अनुज शर्मा पेट्रोल पंप वाले, परवेस शर्मा, नितिन शर्मा, पूर्व सभासद योगेन्द्र पंडित, गोपाल शर्मा, पंडित मुरलीधर शर्मा, अतुल शर्मा, सभासद मोनू बजरंग आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
राष्ट्रीय स्वाभिमान संघ ने भगवान परशुराम जयंती पर किया भंडारे का आयोजन (Hapur)
भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर राष्ट्र स्वाभिमान संघ ने फ्रीगंज रोड स्थित कार्यालय पर धूमधाम से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया। जिसमें ब्राह्मण समाज द्वारा हापुड़ शहर में निकाली गई गई शोभायात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया एवं शोभा यात्रा में शामिल सभी भक्त जनों को जलपान की व्यवस्था कराई गई । कार्यक्रम में राष्ट्र स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशी पंडित, राष्ट्रीय महासचिव संगठन भारत भूषण शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता धीरज भारद्वाज, नगर अध्यक्ष पंडित मांगेराम शर्मा, मुकुल शर्मा, कुणाल शर्मा, विवेक शर्मा, कृष शर्मा, विपुल शर्मा, राहुल पंडित, हेमंत त्यागी, राकेश शर्मा नान, गौरी शर्मा नान, शम्मी पंडित, नितिन शर्मा, प्रवेश शर्मा, मनीष शर्मा, आदि लोग मौजूद रहें।