Khabarwala 24 News Hapur: Hapur संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर मंगलवार रात को दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन व्यापारिक गोष्ठी के रूप में किया गया। इस अवसर पर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में व्यापारी समुदाय ने उनके त्याग, दानशीलता और समाज सेवा के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
भामाशाह का जीवन हर व्यापारी के लिए प्रेरणा स्त्रोत
संयुक्त हापुड़ (Hapur) उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि भामाशाह का जीवन हर व्यापारी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है। जिस प्रकार उन्होंने महाराणा प्रताप के जंगलों में खाक खांगने के समय में अपने सर्वत्र धन को देकर उन्हें दोबारा मेवाड़ राज्य का राजा बना दिया था, उसी प्रकार देश का हर व्यापारी राजस्व देकर सरकार को चलाने का कार्य कर रहा है। व्यापारी उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Hapur व्यापारियों को किया प्रोत्साहित
सभा का संचालन व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने भामाशाह के जीवन से प्रेरित होकर व्यापारियों को समाज सेवा और नैतिक व्यापार के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भामाशाह पूरे विश्व के लिए अपने आप में एक ब्रांड हैं। दुनिया का कोई भी बड़ा से बड़ा उद्योगपति हो उसे भामाशाह ही कहा जाएगा, क्योंकि वह एक और अपने देश की सरकार को राजस्व देता है, दूसरी ओर बेरोजगारों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराता है।
महाराणा प्रताप के विश्वपात्र पात्र थे
संजय अग्रवाल ने कहा कि दानवीर भामाशाह, मेवाड़ के एक महान व्यापारी और परोपकारी, का जन्म 16 वीं शताब्दी में हुआ। वे महाराणा प्रताप के विश्वासपात्र और वित्तीय सहायक थे। जब मेवाड़ संकट में था, भामाशाह ने अपनी समस्त संपत्ति महाराणा को समर्पित कर दी, जिससे सेना का पुनर्गठन और हल्दीघाटी युद्ध संभव हुआ। उनकी देशभक्ति और त्याग की भावना आज भी प्रेरणा देती है।
इन्हें किया गया सम्मानित
समारोह में वरिष्ठ व्यापारी नेताओं जगदीश प्रधान, लोकेश रोहतगी, सुनील जैन, बिजेंद्र गर्ग (लोह वाले), और प्रभात अग्रवाल को उनके व्यापारिक और सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
संयुक्त हापुड़ (Hapur) उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले) ने संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। संजय गर्ग (लकड़ी वाले) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और शरद गर्ग (बैटरी वाले) को मंत्री नियुक्त किया गया। इस घोषणा का उपस्थित व्यापारियों ने तालियों के साथ स्वागत किया। सभा में मौजूद सभी व्यापारियों का पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में सोनू बंसल, मनीष मखन, मनीष गर्ग (नीटू), वीरेंद्र गर्ग (बिट्टू), संजय डाबर, दीपक बंसल, वेद प्रकाश (बैटरी वाले), अमित कुमार, भगवंत गोयल, भारत भूषण (चावल वाले), सुधीर गुप्ता (सम्राट प्लाईवुड), गोपाल जिंदल, मुदित गोयल, विवेक एडवोकेट, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता (टायर वाले), मधुर कंसल, सुरेंद्र कबाड़ी, प्रमोद गुप्ता, अनुज (चावल वाले) सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
