Saturday, May 3, 2025

Hapur के ब्रजघाट में आदि शंकराचार्य, रामानुज और सूरदास जयंती पर संत सम्मेलन और भंडारा, जलेश्वरानंद गिरि बने महंत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapurयूपी के जनपद हापुड़ के ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर स्थित सेवा गिरि आश्रम में आदि शंकराचार्य, रामानुज आचार्य और महाकवि सूरदास की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर संत सम्मेलन और भंडारे का आयोजन हुआ, साथ ही महामंडलेश्वर जलेश्वरानंद गिरि महाराज को महंताई की चादर ओढ़ाकर आश्रम का महंत घोषित किया गया। समारोह श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के संरक्षण और अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

गुरुवार को अखंड रामायण पाठ और शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ के बाद आदि शंकराचार्य, रामानुज, सूरदास जयंती और गंगा पूजन का आयोजन हुआ। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज और श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने जलेश्वरानंद गिरि महाराज को महंताई की चादर ओढ़ाई। संत सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

साजिशों को विफल करेगा संत समाज

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि पहलगाम हमला सनातन धर्म पर हमले का हिस्सा है। संतों को हिंदू समाज को जागरूक और एकजुट करने के लिए देश-विदेश में प्रयास करना होगा। श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने इसे पाकिस्तान की साजिश करार देते हुए कहा कि ऐसी साजिशें कभी सफल नहीं होंगी। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से कश्मीर में शांति लौट रही थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले से अस्थिरता फैलाने की कोशिश की। संत समाज ऐसी साजिशों को विफल करेगा।

आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होने का किया आह्वान

श्रीमहंत कंचन गिरि महाराज ने कहा कि संत हमेशा देश की रक्षा के लिए आगे रहेंगे। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने हिंदू समाज को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि संतों के रहते सनातन धर्म के दुश्मनों की चालें नाकाम रहेंगी।

यह रहे मौजूद

समारोह में महंत धीरेंद्र पुरी, महामंडलेश्वर शिव चंद्रानंद गिरि, स्वामी रमेशानंद गिरि, महंत किशन गिरि, महंत विजय गिरी सहित देशभर से आए संत उपस्थित रहे। भंडारे में हजारों संतों और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!