Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली हापुड़ नगर की एसएसवी चौकी पर तैनात हैडकांस्टेबल ने बाइक सवार का खोया हुआ बैग वापस लौटा दिया। बैग में सोने और चांदी के आभूषण रखे हुए थे। बैग मिलते ही पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर नगर में विश्वास नगर शाहदरा दिल्ली निवासी राहुल की ससुराल है। वह बाइक पर सवार होकर ससुराल आया था। रविवार को बाइक पर सवार होकर सास के साथ वापस जा रहा था। रास्ते में बाइक पर रखा बैग कहीं गिर गया। जिमें सोने और चांदी के जेवरात रखे हुए था। काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बैग खोने की सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने बैग की तलाश शुरू कर दी। इस सूचना पर एसएसवी चौकी पर तैनात हैडकांस्टेबल सत्येंद्र कुमार बैग की तलाश में निकला तो दिल्ली रोड पर एसएसवी कालेज के पास उसे बैग मिल गया। जिसे लेकर वह कोतवाली पहुंचा और पीड़ित को बैग सौंप दिया।
हापुड़ पुलिस का किया आभार व्यक्त (Hapur)
बैग में रखे सभी आभूषण भी मिल गए। बैग मिलते ही पीड़ित ने हापुड़ पुलिस और हैड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया। पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने सत्येंद्र कुमार द्वारा किए जाए कार्य की सराहना की है।