Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को गजरौला जाते समय पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी के निवास पर आयोजित बैठक में समाज के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने कहा कि इस हमले ने मानवता को गहरा आघात पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म पूछकर गोलियां चलाने की घटना पाकिस्तान की संलिप्तता को दर्शाती है।
कायराना हरकतें दिखा रहा
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या कर पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतें दिखा रहा है, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बैठक में पंजाबी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने और शीघ्र ही एक महासम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। समाज के कार्यकर्ताओं ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीत मुथरेजा, मुरादाबाद से सतीश रहेजा, प्रदेश मंत्री व कानपुर अध्यक्ष जसवीर दीवान, मनजीत नागपाल, वेदपाल मुरादाबाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।


