Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर पालिका परिषद द्वारा एक अप्रैल से गृहकर और जल कर बढ़ाने की तैयारी कर रही है। व्यापारी संगठनों द्वारा इसको लेकर आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी है। उन्होंने भवन स्वामियों की वास्तविक पेशानियों को देखते हुए वर्तमान में टैक्स की दर को न बढ़ाकर पूर्व में निर्धारित दर ही लागू करने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur )
नगर पालिका परिषद ने पिछले दिनों समाचार पत्र में सूचना दी थी एक अप्रैल 2025से गृहकर और जलकर की दर में 10 से 11 गुना तक वृद्धि की जानी है। जिसको लेकर आपत्ति भी मांगी गई है। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने इसको लेकर दो आपत्ति भी दर्ज कराई है। इसके अलावा व्यापारी संगठनों ने जिलाधिकारी के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया था।
इन्हें किया आमंत्रित (Hapur )
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले और महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कर बढ़ाए जाने को लेकर 9 फरवरी की शाम को एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें सांसद अरुण गोविल, विधायक विजयपाल आढ़ती, पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी, सभी सभासद, विभिन्न व्यापारिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ साथ शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक के बाद तय होगी रणनीति (Hapur )
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले और महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि कि नगर पालिका द्वारा शहर में जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए उनका सर्वथा अभाव है। टैक्स की दर बढ़ाने और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में विचार विर्मश के बाद आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा। टैक्स बढ़ने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।