Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव भोवापुर निवासी बेगराज सिंह से पेटीएम बाक्स बनाने का झांसा देकर पड़ोसी गांव के दो युवकों ने यूपीआई माध्यम से 5.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बेगराज सिंह ने बताया कि वह पिछले तीन माह से रेडीमेड गारमेंट कपड़े बेचने का कार्य कर रहे हैं। आठ नवंबर 2024 को आकाश उर्फ आशू व रविंद्र निवासी गालंद पेटीएम बाक्स बनाने के लिए उनके पास आए थे। इसके बाद आरोपी आकाश ने उनकी दुकान के लिए पेटीएम बाक्स बनाया था। दोनों आरोपियों को पेटीएम की सारी बारीकियां मालूम थी। इसके बाद आरोपी आकाश ने विभिन्न तारीखों में यूपीआई माध्यम से 5.25 लाख रुपये उनके खाते से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। इसके आलावा आरोपी रविंद्र ने भिन्न-भिन्न दो तारीखों में यूपीआई के माध्यम से उनके खाते से 25 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफ कर लिए थे। 26 दिसंबर को बैंक में पासबुक में एंट्री कराने के बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उनके पास बैंक स्टेटमेंट सुरक्षित है।
पुलिस मामले की जांच में जुुटी (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

