Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार प्रीत विहार आवासीय के साथ साथ व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र बन रहा है। पिछली चार ऑन लाइन नीलामियों में अभी तक कुल 343 करोड़ के 93 अनावासीय व आवासीय भूखंडों की बिक्री हुई है।
हाल ही में हुई चौथी नीलामी में 122 करोड़ की 21 संपत्तियों की खरीदारी हुई है। जिनमें अस्पताल, बैंक, दुकानें और नर्सरी स्कूलों का निर्माण किया जाना शामिल है।
लोग दिखा रहें हैं खासी दिलचस्पी (Hapur)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण 2023 के अंत से ऑन लाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें आवासीय अनावासीय भूखंडों के अलावा आवासीय ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्य कार्यालय स्थान, अस्पताल, बैंक शैक्षिक संस्थान, दुकानें और गोदामों को शामिल किया गया था।
इसमें लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई है। दरअसल, पिछले दो तीन सालों में लोगों की हापुड़ के बाहर के क्षेत्रों में दिलचस्पी बढ़ी है। भीड़ भाड़ और प्रदूषण जैसे हालात देखते हुए लोग इन क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। बड़ी बात है कि आवासीय के साथ साथ इन क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों में अचानक बूम दिखाई दे रहा है। खासकर दिल्ली रोड, गढ़ और मेरठ रोड पर संपत्तियों के दामों में खासा इजाफा हो रहा है।
नीलामी में लोगों ने खूब लगाई बोली (Hapur)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की ऑनलाइन नीलामी में 122 भूखंडों, जिसमें पांच प्लॉट आवासीय व 16 अनावासीय व दुकानें थीं। नीलामी में लोगों ने खूब बोली लगाई। बताया गया कि लोगों की दिल चस्पी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आवासीय भूखंड में ग्रुप हाउसिंग के लिए लोगों ने सबसे अधिक बोली लगाई। इसमें 20 हजार वर्ग मीटर भूमि 28651 प्रतिवर्ग मीटर के हिसाब से श्रीपाल सिंह द्वारा खरीदी गई।
57.33 करोड़ रुपये में बिक्री की गई। जबकि अस्पताल बैंक आदि के लिए करीब 12000 वर्ग मीटर भूमि की खरीद की गई। इसमें आनंद विहार में ब्लॉक एफ में देवनंदिनी हेल्थ केयर द्वारा खरीदी गई करीब 8004 वर्ग मीटर भूमि भी शामिल है। सबसे अधिक मूल्य का आवासीय भूखंड आनंद विहार के एच ब्लॉक में 68471 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से सौरभ शर्मा ने खरीदा।
बहुमंजिला फ्लैट का इस क्षेत्र में शुरू हुआ निर्माण (Hapur)
दिल्ली रोड पर आनंद विहार में सेंचुरी फैक्टरी के सामने ग्रुप हाउसिंग के बहुमंजिला फ्लैट का निर्माण शुरू हो गया है। एमएंडएम प्राईवेट लिमिटेड द्वारा इस ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है। बड़ी बात है कि इस सोसाइटी को आधुनिक रूप से बनाया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग स्टेशन तक बनाए जाएंगे।
क्या कहते हैं अफसर (Hapur)
मास्टर प्लान 2031 लागू होने के बाद भूखंडों की खरीद के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। व्यावसायिक गतिविधियों के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई गई है। कुछ बड़ी योजनाओं के साथ कुछ बड़ी आवासीय कालोनियों के लिए भी प्राधिकरण द्वारा भूमि चिह्नित की जा रही है। -डॉ. नितिन गौड़, उपाध्यक्ष, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण।



