Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur जिला गाजियाबाद थाना मसूरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम खेड़ा स्थित कब्रिस्तान में कब्र खुदवाकर महिला का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बता दें मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी नजरूद्दीन की पुत्री रूखसार का निकाह करीब 9 वर्ष पूर्व थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई निवासी शहनवाज के साथ हुआ था। उनके एक पुत्री और एक पुत्र है। रूखसार और शहनवाज काफी समय से गाजियाबाद जनपद के मसूरी में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। मृतका के पिता नजरूद्दीन ने बताया कि मंगलवार को शहनवाज ने रूखसार की मौत की सूचना दी थी। जिसके बाद मसूरी पहुंचकर शाम को रूखसार का शव सुपुर्द-ए-खाक करके दोनों बच्चों को अपने घर ले आए थे।
मुंह पर तकिया रख मार डाला (Hapur)
बताया गया कि बुधवार को रूखसार के पांच वर्षीय पुत्र बल्लू ने अपने मामा इमरान और फरमान को बताया कि उसके पिता शहनवाज ने मां रूखसार के मुंह पर तकिया रख कर मार डाला था। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन के पैरो तले की जमीन खिसक गईष। मृतका के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस सूचना पर मसूरी पुलिस ने आरोपी पति शहनवाज को हिरासत में ले लिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (Hapur)
रुखसार की मौत के मामले में शुक्रवार को मसूरी थाना पुलिस और मृतक के परिजन गांव खेड़ा रोड स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। जहां पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदी में रुखसार की कब्र को खुदवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।