Khabarwala 24 News Simbhawali (Hapur) : Hapur सिंभावली थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
सिंभवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भोवापुर निवासी दीपक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके गांव भोवापुर स्थित घर में उसके मम्मी पापा रहते हैं। वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद मे रहकर सैलून का काम करता है। एक अप्रैल को उसके मम्मी पापा घर का ताला लगाकर किसी काम से हापुड़ गए थे।
तीन मई की सुबह को गांव से सूचना मिली कि उनके घर का ताला खुला हुआ है । इसपर वह घर पहुंचा तो देखा कि घर के सभी कमरो के ताले खुले पड़े थे तथा घर का सामान बिखरा पड़ा था । अलमारी से एक गले का सेट, तीन सेम्पल छोटी चांदी की एक अगूंठी सोने की एक चांदी पेंडल, एक जोडी पाजिब चादी की, एक सोने की चैन गायब थी। इसी रात को उनके गांव के ही अनुज यादव के घर भी चोरी हुई है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
कौन है पकड़ा गया आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गांव भोवापुर थाना सिंभावली निवासी रोहित है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए हैं।